Moto G34 5G

Moto G34 5G: ‘टाइम्स ऑफ जागरण आपका नए ब्लॉग में स्वागत करता है। तो इंतजार की घड़ी खतम हुई और Moto G34 5G इंडिया में लॉन्च हो चुका है। इसके धांसू फीचर्स जानकर आप हैरान हो जाएंगे जैसे की यह फोन snaodragon 695 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। और इसका primary camera 50 MP के साथ आता है। इसका starting प्राइस ₹ 10,999 के पास बताया जा रहा है। आइए जानते है इसके फीचर्स को पूरे विस्तार में।

source image- @MotorolaIndia twitter profile

Moto G34 5G Launch Date in India

मोटो G34 5G हाल ही में चीन में दिसंबर के महीने में क्रिसमस डे से पहले लॉन्च हुआ था। और अब यह इंडिया में 9 जनवरी 2024 को 12 बजे लॉन्च हुआ है। और इसके प्राइस के बारे में बहुत ही तेजी से खबर फैल है क्योंकि इसका प्राइस इसके फीचर्स के हिसाब से बहुत ही धांसू है।

Moto G34 5G Price in India

Motorola की तरफ़ से आने वाला यह मोबाइल मोटो G34 5G अपने आप में बहुत ही शानदार है। और अगर हम इसके प्राइस की बात करते है तो यह फोन तो तोबा तोबा है। मोटो G34 5G में आपको दो variant देखने को मिल जाते हैं।

अगर हम पहले variant की बात करें तो पहला variant 4gb RAM और 128gb ROM के साथ आता है जिसका प्राइस तकरीबन ₹10,999 है। लेकिन आपको यह मोबाइल ऑफर के साथ केवल ₹ 9,999 में मिल सकता है। तो अब बात करते है इसके दूसरे variant के बारे में जो की हमें 8gb RAM और 128gb ROM के साथ देखने को मिल जाता है। इस वाले वेरिएंट का प्राइस वैसे तो ₹ 11,999 है लेकिन यह भी आपको डिस्काउंट/ऑफर लगाके ₹ 10,999 मिल जायेगा।

सिर्फ मोबाइल का प्राइस जान लेने से कुछ नही होगा। आपको इसके साथ इसके features और specifications भी जानलेना बहुत जरूरी है। आइए इसके कुछ कुछ specifications पर नजर डालते हैं।

Moto G34 5G Specifications

Moto G34 5G

अगर हम मोटो G34 5G के specifications की बात करे तो इसमें बहुत से पार्ट्स आ जाते है। जैसे camera, processor, display वगैरा आइए इनको डिटेल में जानते हैं।

• मोटो G34 5G: Camera

हर कस्टमर की पहली इच्छा होता है की मोबाइल का कैमरा जबरदस्त होना चाहिए। तो ये लीजिए हाजिर है आपके सामने मोटो G34 5G का धमाकेदार कैमरा। जिसमे Rear Camera 50MP f/1.8 aperture के साथ देखने को मिलता है और Macro Camera 2MP f/2.8 aperture के साथ देखने को मिलता है। अगर हम सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसका Front Camera 16MP f/2.4 aperture के के साथ देखने को मिल जाता है।

• मोटो G34 5G: Display

डिस्प्ले मोबाइल की जिंदगी में एक विशेष भूमिका निभाता है। अगर हम मोटो G34 5G की display की बात करें तो इसमें आपको 120 Hz refresh rate, 240 FHD+ Resolution standard, 6.50 (inches) screen size, 1080X2400 pixels Resolution और साथ ही साथ 20:9 aspect ratio देखने को मिल जाती है।

• मोटो G34 5G: Processor

मोटो G34 5G में आपको Qualcomm Snapdragon 695 SoC 2.4GHz के साथ देखने को मिलजाता है।

• मोटो G34 5G: Storage

अगर हम मोटो G34 5G Mobile की स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 2 वेरिएंट 4gb/128gb और 8gb/128gb के साथ देखने को मिलता है। और दोस्तों मजे की बात तो यह है की इसकी storage expandable है आप इसको 1 TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

• मोटो G34 5G: Software

अगर हम सॉफ्टवेयर हमे मोटो G34 5G फोन में Android 14 देखने को मिल जाता है जो की बहुत ही अच्छी बात है और इस से भी अच्छी बात तो है की Motorola ने अपने इस वाले फोन पर दावा किया है की इसका Android 15 तक update मिलेगा और 3 साल तक के security update मिलेंगे।

• मोटो G34 5G: Battery

दोस्तों कमाल की बात तो यह की इस मोटो G34 5G में Mototrola ने 5000 mAh का बढ़ा बैटरा (Battery) फिट की है जिस से यह तो साफ बात है की इसकी बैटरी लंबे समय तक चल सकती है।

• मोटो G34 5G: Connectivity

मोटो G34 5G में आपको एक अच्छी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ धमाकेदार 13 5G bands भी हैं। जिससे 5G network में कोई ज्यादा दिक्कत नही आयेगी।

• मोटो G34 5G: General

इस मोटो G34 5G में आपको IP52 को Rating मिल जाती है जिस से यह बात तो सपष्ट है की इसमें थोड़ी बहुत पानी की छींटो से फर्क नहीं पड़ेगा। और साथ में आपको इसमें तीन colour मिल जाते है। जिसमे ice blue, charcoal black और ocean green शामिल है जो को बहुत ही प्यारे colour हैं।

video source- Motorola India twitter page

Moto G34 5G First Sale Date

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की मोटो G34 5G की पहली सेल 17 january 2024 को 12 PM Flipkart, Motorola site, और रिटेल shops पर होगी।

हम अपने ब्लॉग पर एंटरटेनमेंट के रिलेटेड भी आर्टिकल डालते हैं – जरूर पदें

what is the processor of Moto G34 5G?

Moto G34 5G have Qualcomm Snapdragon 695 SoC processor

What is the first sale date of Moto G34 5G?

Moto will do his first sale of Moto G34 5G on 17 January at 12 Pm

When Moto G34 5G launch India?

Moto G34 5G was launch on 9 January 2024

What is the price of Moto G34 5G in India?

Moto G34 5G

The Starting Price of Moto G34 5G in India is 10,999 excluding offers.

By Tanish

I am doing my graduation in BBA (Finance) in Guru Nanak Dev University, Amritsar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *