Captain Miller Movie: ‘Dhanush’ जो की साउथ के बहुत ही फेमस एक्टर हैं। धनुष अपनी एक्शन और थ्रिलर मूवी के नाम से जाने जाते हैं। चाहे अब ‘रॉकी, अल्लू अर्जुन जैसे एक्टर्स की मूवीज हिट होने लगी हैं। लेकिन धनुष ने अभी तक साउथ मूवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाकर रखा है। और जैसा की आप सभी पता है की 12 जनवरी 2024 को धनुष की ‘ Captain Miller Movie’ रिलीज हो चुकीं है। और इसी दौरान कुछ लोग ‘ Captain Miller Movie Box Office Collection’ जानने के लिए उतावले हो रहे होंगे।
Table of Contents
Captain Miller Movie Box Office Collection Day 1
अगर हम Captain Miller Movie Box Office Collection की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की कैप्टन मिलर मूवी ने अपने रिलीज के पहले दिन ही ₹ 8.85 करोड़ का बिजनेस किया है। तो दोस्तों इसी दौरान Captain Miller Movie ने अपने रिलीज के पहले दिन ठीक ठाक box office collection किया है। दर्शकों द्वारा यह मूवी बहुत ही पसंद की जा रही है। इस मूवी के twitter feed पर भी हक जमा रखा है। दर्शकों द्वारा बहुत ही पॉजिटिव रिव्यू देखने को मिल रहे हैं। जो की बहुत ही अच्छी बात है। बताया जा रहा है की रिलीज के दूसरे दिन भी धमाल मचाकर रखने वाली है यह मूवी।
Captain Miller Movie: Storypart
‘Captain Miller Movie’ की कहानी अरुण माथेसवरन ने कुछ इस तरह लिखी है की इसमें दर्शकों को यह पहले दृश्य में पसंद आने वाली है। यह कहानी 1930 की कहानी है मतलब आजादी से पहले की कहानी है। जब भारत देश ब्रिटिश लोगों का गुलाम था। लेकिन यह मूवी इस कहानी से थोड़ी हटके है।
इस कहानी में धनुष मेन रोल निभाते हैं। कहानी कुछ इस तरह है की इस मूवी में धनुष का नाम ‘Miller’ है। इस मूवी में धनुष तमिलनाडु के एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करते हैं। कहानी की शुरुआत में Miller का असली नाम ईसा होता है। ब्रिटिश हकुमत के दौरान उस समय के राजाओं ने गांव के लोगों का मंदिर में जाना बंद करके रखा था। गांव वाले बहुत ही तंग थे।
तो यह सब देख कर सारे गांव वाले निराश रहते है और साथ ही साथ गरीब घर में पैदा हुआ ईसा (धनुष) भी बहुत निराश रहता है। इस निराशा को देखते हुए ईसा ठान लेता है की वह अब ब्रिटिश फौज भर्ती होकर ही रहेगा। जिससे उसकी respect बनी रहेगी। तो आखिरकार ईसा फौज में भर्ती हो जाता है।
फौज में जब उसे उसका नाम पूछा जाता है तो ईसा के बताने पर ब्रिटिशों को ईसा का नाम समझ ना आने पर ब्रिटिश ईसा का नाम ‘Miller’ रख देते हैं। कहानी की शुरुआत तो अब होती है। अब ईसा पहले वाला ईसा नहीं रहा अब उसका नाम ‘Miller’ है। ब्रिटिश फौज में रहने के दौरान मिलर को उसके अपने ही देशवासियों को गोली मरने का ऑर्डर मिलता है लेकिन मिलर ब्रिटिश अफसर को मारकर बागी बन जाता है। लेकिन क्या मिलर अंग्रेजो से बच निकलेगा या फिर उन्हे हरा देगा? यह सब इस आर्टिकल में जानना तो मुश्किल है इसके लिए तो आपको सिनेमा जाकर ही मूवी देखनी पड़ेगी। आइए आगे बढ़ते हैं।
Captain Miller Movie Budget
बहुत से दर्शक ‘Captain movie box collection’ को छोड़ कर मूवी के बजट की तरफ भी देखते हैं। दोस्तों जितनी बिंदास यह मूवी बनी है उसे देख कर यह लगता नही की यह मूवी इतने कम बजट में त्यार की गई होगी। तो दोस्तों इस मूवी का Budget ₹ 50-60 करोड़ है। देखते है की अब यह मूवी कितने दिनों में अपने बजट को पार करेगी।
एक ही दिन हुई 3-4 South Movie Release
यह तो हैरानी वाली बात है दोस्तों। इसी दिन ‘ hanuman’ मूवी जिसके हीरो ‘teja sajja’ हैं ,’guntur kaaram’ जिसके हीरो सबके चहीते महेश बाबू है और आखरी मूवी ‘ayalaan’ जिसके हीरो ‘ sivakarthikreyan’ की मूवीज भी रिलीज हुई है। और इन सभी मूवीज ने सिनेमाघरों में धूम मचाकर रखी है। कैप्टन मिलर मूवी के राइटर और डायरेक्टर अरुण माथेस्वर्ण हैं। जिन्होंने बहुत ही सोच समझकर इस मूवी को बनाया है। ‘Captain Miller Movie Box Office Collection’ कम होने का एक कारण यह भी है की एक ही दिन 3 मूवीज ओर रिलीज हुई थी।
Captain Miller Movie Review
अगर हम कैप्टन मिलर मूवी के रिव्यू की बात करें तो इस मूवी की हर तरफ से पॉजिटिव रिव्यू ही मिलम्रेह हैं। धनुष के फैंस की खुशी तो देखने ही वाली है। ट्विटर फीड Captain Miller Movie Review से भरी पड़ी है। मूवी के पहले हाफ ने दर्शकों का अटेंशन खीच कर रखा था और दूसरे हाफ में तो यह मूवी और भी जयादा क्रेज़ी हो जाती है। पहले हाफ में ही दशकों ने सीटियां मारनी शुरू करदी थी।
Captain Miller Movie Music
जितनी हिलाने वाली यह मूवी है उससे भी ज्यादा हिला देने वाला इसका सॉन्ग है। इस मूवी का म्यूजिक GV Prakash ने कंपोज किया है। बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही कमाल का है। म्यूजिक को भी हर तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं।
Captain Miller Movie Cast
धनुष के साथ साथ इस मूवी में प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार और विनायकन ने भी मुख्य रोल निभाया है। प्रियंका मोहन की एक्टिंग बहुत ही जबरदार है।
‘Guntur Kaaram Box Office Collection’
महेश बाबू की मूवी Guntur Kaaram का पहले दिन का box office collection लगभग ₹ 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है।
‘hanuman Movie Box Office Collection’
‘Teja Sajja’ की मूवी भी 12 जनवरी को रिलीज हुईं है। और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल ₹ 12 करोड़ है।
‘Ayalaan Movie Box Office Collection’
‘ sivakarthikeyan’ की ayalaan मूवी की टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सब मूवीस के मुकाबले में बहुत कम हुआ है। इस मूवी ने कुल ₹ 4 करोड़ की कमाई की है।
How much Captain Miller Movie Box Office Collection?
अगर हम Captain Miller Movie Box Office Collection की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की कैप्टन मिलर मूवी ने अपने रिलीज के पहले दिन ही ₹ 8.85 करोड़ का बिजनेस किया।
What is the budget of Captain Miller Movie?
तो दोस्तों इस मूवी का Budget ₹ 50-60 करोड़ है। देखते है की अब यह मूवी कितने दिनों में अपने बजट को पार करेगी।
Who is the actor of Captain Miller Movie?
Captain Miller Movie के एक्टर का नाम ‘धनुष’ है।