Fighter Movie Review, Story and Budget: फाइटर इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक बताई जा रही है | ऐसा पहले कभी नहीं हुआ की ह्रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ एक ही फिल्म में आएं हो | लेकिन अबकी बार यह होने जा रहा है | जैसा की आप सभी को पता है की ‘Pathaan‘ और ‘Fighter Movie’ के डायरेक्टर सिद्दार्थ आनंद है | और पठान के जैसे इस मूवी पर भी आस लगाई जा रही ही की यह मूवी भी ब्लॉकबस्टर हिट रहेगी | बहुत से लोग ‘Fighter Movie Review’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं | तो आईये बढ़ते हैं फाइटर मूवी के रिव्यु की तरफ |
Table of Contents
Fighter Movie Review:
तो दोस्तों हर बार की तरह इस बार भी ह्रितिक रोशन ने हम सबका दिल जीत लिया है | जैसे ही मूवी सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई तो फैंस की तरफ से बहुत ही पॉसिट्वे रिव्यु आने लगे | पूरा ट्विटर फीड ‘Fighter Movie Review’ से भर गया | बहुत ही धाकड़ मूवी बताई जा रही है फाइटर |
जैसे की हम Twitter पर रिसर्च कर रहे थे तो हमे दिखा की एक यूजर ने रिव्यु दिया है की यह मूवी हॉलीवुड लेवल की मूवी है | बहुत ही मेहनत और लगन के साथ काम किआ है मूवी स्टार कास्ट्स और डायरेक्टर ने फाइटर मूवी पर और उन्ही की मेहनत आज रंग ला रही है |
फाइटर मूवी स्टोरी
Fighter Movie Story:
तो दोस्तों अगर आप ने रिव्यु पढ़ ही लिया है तो अब हम इसकी आपको छोटी स्टोरी भी बता दते है जिस से की आपको अन्दाज़ा हो जाएगा की कैसी मूवी है |यह मूवी ‘शान-ए- हिंदुस्तान’ की कहानी ब्यान करती है | इस मूवी में बहुत ही खतरनाक डायलाग हैं ‘जैसे की ‘India Occupied Pakistan’ यह एक डायलाग है जिसने दर्शकों का दिल जीत कर रख लिया है | फाइटर मूवी में ह्रितिक रोशन एक एयर फाॅर्स पायलट हैं | और यह मूवी देस्भक्ति पर निर्धारित है जिसमे की ह्रितिक रोशन एक अच्छे एयर फाॅर्स पायलट होने के साथ साथ एक सच्चे देशभक्ति भी हैं |
फैंस ने फाइटर मूवी को ‘एंटरटेनर का बाप’ बोल डाला
फाइटर मूवी को लेकर बहुत ही चर्चा हो रही है और दर्शकों द्वारा पॉजिटिव रिव्यु मिल रहे हैं | यहाँ तक की दर्शकों ने इस मूवी को ‘एंटरटेनर का बाप’ भी बोल डाला है |
फाइटर मूवी रेटिंग
रमेश बाला जो की मूवी इंडस्ट्री के के ट्रैकर हैं उन्होंने तो इस मूवी को [4.5 out of 5 Stars] रेटिंग्स दी डाली है | साथ ही साथ उन्होंने सिद्दार्थ आनंद, दीपिका पादुकोण और ह्रितिक रोशन की भी बहुत तारीफ की है |
फाइटर मूवी के इस सीन ने मचाई धूम
इस मूवी में सबसे ज़्यादा बढ़िया सीन तब आता है जब पुलवामा की दर्दनाक तस्वीरें ऑडियंस को इमोशनल होने में मजबूर कर देती है |
कितने बजट में बनी यह फाइटर मूवी
अगर हम Fighter Movie के बजट की बात करें तो इस्का बजट Rs. 250 करोड़ है | अगर अनुमान लगाएं तो इतने कम बजट में बहुत ही कमाल की फिल्म है बनाई गयी है |
Read More-Captain Miller Box Office Collection
when fighter movie release?
fighter movie was release on 25 january 2024 before republic day
what is the budget of fighter movie?
fighter movie is released with the budget of Rs. 250 crores
who is the director of fighter movie?
fighter movie is directed by sidharth anand who has recently directed pathaan movie
what is the story of fighter movie?
fighter movie is based on indian air force