Monkey man movie

Times Of Jagran एक बार फिरसे आपका हार्दिक स्वागत करता है। Oscar Nominated देव पटेल जो की बहुत ही Famous ब्रिटिश एक्टर है। उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी ‘Monkey Man’ का ट्रेलर शुक्रवार की रात को आ चूका है। ट्रेलर तो बहुत ही खतरनाक है। आपको पहले ही बता दें की ‘Monkey Man Movie’ 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होने वाली है। इस मूवी में इंडियन एक्ट्रेस ‘Sobhita Dhulipala’ भी शामिल हैं। बहुत ही बढ़ी कोलैबोरेशन है यह।

यह मूवी एक छोटे बच्चे पर निर्धारित है जो की अपनी माँ के कातिलों से बदला लेना चाहता है। ट्रेलर देखते दौरान कुछ ऑडियंस का यह कहना है की इस मूवी के एक्शन इंडियन ‘Animal Movie’ से थोड़े बहुत मैच करते है और साथ ही साथ यह मूवी श्री हनुमान के रिलेटेड है। ट्रेलर आप निचे देख ही सकते हैं।

Monkey Man: Trailer

source: youtube channel universal pictures

Dev Patel Directorial Debut Film

दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी की ‘Monkey Man Movie’ के एक्टर डायरेक्टर राइटर और यहाँ तक की प्रोडूसर भी देव पटेल ही हैं। बहुत ही कमाल की बात है यह तो। देव पटेल की यह Directorial Debut मूवी है। मूवी के ट्रेलर के दौरान बहुत ही Action, Thriller मूवी रहने वाली है यह। बहुत ही सस्पेंस वाली मूवी लगती है य

Sobhita Dhulipala Hollywood Debut Film

जैसे की देव पटेल की ‘Monkey Man Movie’ देव पटेल के लिए Directorial Debut है वैसे ही सोभिता धूलिपाला के लिए यह मूवी Hollywood Debut Film रहने वाली है। बहुत ही झक्कास मूवी रहेगी।आप सभी को यह मूवी बहुत ही पसंद आने वाली है। इसी के साथ सोभिता धूलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहती हैं की “An absolute joy to share the trailer of my debut Hollywood film” #monkeyman और साथ में 5 अप्रैल रिलीज़ डेट भी मेंशन की हैं।

Monkey man movie

Monkey Man Movie Story

देव पटेल की ‘Monkey Man Movie’ सनातनी धर्म के प्रभु श्री हनुमान से प्रेरित है। मूवी की स्टार्टिंग तब की होती है जब देव पटेल बच्चे होते हैं। क्यूंकि इस मूवी में देव पटेल गरीब परिवार से हैं तो अमीर लोग इन्हे तंग करते हैं। दर्दनाक घटना तो तब होती है जब देव पटेल की माँ को मार दिया जाता है। जब देव पटेल बढे होते है तो वे अपने माँ के कातिलों से बदला लेना चाहते हैं और देव अपने मुँह पर मंकी का मुख दाल लेते है हैं और अपने माँ के कातिलों से बदला लेने के लिए निकल पड़ते हैं। इसी सीन से थोड़ी बहुत ‘Animal Movie’ की फील आती है।

Monkey Man Movie Netflix Release

हालाँकि की मंकी मन मूवी 5 अप्रैल को वाली है लेकिन 2021 में यह मूवी पहले Netflix पर शो की गयी थी। लेकिन जॉर्डन पीले जो की अमेरिकन एक्टर और कॉमेडियन भी हैं उन्होंने इस मूवी को समझा और इस मूवी में कुछ ओर नए सीन डालने का सोचा और अब यह मूवी Globally 5 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। Netflix ने $30 मिलियन डॉलर देकर खरीदी थी यह मूवी|

Must Read It- Fighter Movie Box Office Collection Day 1: क्या पठान को टक्कर दे पायेगी फाइटर

Monkey Man Movie Music

जब हमने इस मूवी का ट्रेलर देखा तो हमने यह पाया की यह मूवी भले ही Hollywood Produced है लेकिन इस मूवी का म्यूजिक इंडियन कल्चर को प्रदर्शित करता है। बहुत ही कमाल का का म्यूजिक है इस में आपको जरुर देखना चाहिए।

Public Reactions On Twitter About ‘Monkey Man Movie’

Who is the director of Monkey Man Movie?

Monkey Man Movie

Monkey Man Movie is directed by Dev Patel

When Monkey Man Movie will release?

Monkey Man Movie will be release on 5 april

Who is the main star cast of Monkey Man Movie?

Dev Patel will plays an main role in Monkey Man Movie

By Tanish

I am doing my graduation in BBA (Finance) in Guru Nanak Dev University, Amritsar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *