lenovo m20 5g price in india

Lenovo M20 5G Price in India: एक बार फिरसे हम आपका हार्दिक स्वागत करते हैं। तो दोस्तों लेनोवो अबकी बार Tablet मार्किट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। लेनोवो ने Officially Lenovo M20 5G Price in India की अनाउंसमेंट करदी है। खबर के मुताबिक लेनोवो के इस वाले टेबलेट में बहुत ही कमाल के फीचर्स हैं। वो भी धमाकेदार प्राइस के साथ। तो दोस्तों आपको बता दें की इस वाले टेबलेट का प्राइस सिर्फ और सिर्फ 28000 रूपये से शुरू होता है। है! ना कमाल का प्राइस।

कही जाना मत क्यूंकि Lenovo M20 5G Price in India के फीचर्स तो अभी बाकी है मेरे दोस्तों। Lenovo M20 5G में 7200 mAh की बढ़ी से बढ़ी बैटरी घुसा दी गयी है जो की आपके 9 से 10 घंटे आराम से निकालदेगा। इसी के साथ इस टेबलेट में आपको 10.4 इंच की LCD स्क्रीन जिसमे है 2K रेसोलुशन वाला डिस्प्ले और साथ में (1200 x 2000) पिक्सेल्स और 250 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है।

Lenovo M20 5G Price in India

दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर वाले पैराग्राफ में बताया की Lenovo M20 5G Price in India Rs. 28,000 है लेकिन वो स्टार्टिंग प्राइस है इसमें कुल तीन वैरिएंट्स आपको देखने को मिल जाते हैं। जिसमे की पहला वैरिएंट (6 GB Ram 128 GB Storage), दूसरा वैरिएंट (8 GB Ram 256 GB Storage), तीसरा वैरिएंट (12 GB Ram 512 GB Storage) के साथ देखने को मिल जाता है। यह बात तो क्लियर है इसमें आपको स्टोरेज की कोई कमी नहीं रहेगी। निचे दिए गए टेबल में आप इसके वैरिएंट के मुताबिक प्राइस देख सकतें हैं।

Lenovo M20 5G: Variants Lenovo M20 5G Price in India
1. 6 GB Ram 128 GB StorageRs. 28,000
2. 8 GB Ram 256 GB StorageRs. 33,000
3. 12 GB Ram 512 GB StorageRs. 34,000
– Lenovo M20 5G Price In India

Lenovo M20 5G Specifications

बहुत ही कमाल की Specifications के साथ आता है Lenovo M20 5G |

Lenovo M20 5G Display

इस टेबलेट में आपको 10.4-inch LCD स्क्रीन 2K रेसोलुशन और (1200 x 2000 pixels) देखने को मिलती है। और अगर ब्राइटनेस की बात करें इस टेबलेट ब्राइटनेस 250 निट्स है। यह बात तो पक्की है की इस टेबलेट में आपको मूवीज देखते दौरान कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

Lenovo M20 5G Processor

अगर बात करें प्रोसेसर की तो दोस्तों इसमें आपको MediaTek MT8791 प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसे हम MediaTek Kompanio 900T Processor भी बोलते हैं। 6 nm टेक्नोलॉजी के साथ आता है लेनोवो M20 5G। इसी के साथ इसमें आपको (2 fast Arm Cortex-A78 cores और 6 power-efficient Arm Cortex-A55 cores) का सपोर्ट भी मिलता है। कमाल की बात तो यह है की इसमें आपको डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स प्रोसेसर मिलता है और स्पेसिफिक टास्क के लिए इसमें आपको (APU) भी मिलता है।

Lenovo M20 5G Memory and Storage

लेनोवो M20 5G के टेबलेट में आपको तीन वैरिएंट देखने को मिलते है। जो की कुछ ऐसे हैं पहला वैरिएंट (6 GB Ram 128 GB Storage), दूसरा वैरिएंट (8 GB Ram 256 GB Storage) और तीसरा वैरिएंट (12 GB Ram 512 GB Storage) के साथ देखने को मिल जाता है।

Lenovo M20 5G Camera

इस टेबलेट में आपको दो कैमरा मिलते है जिसमे की (Rear Camera 12 MP) और (Second Camera 8 MP) का है।

Lenovo M20 5G Network Connectivity

नेटवर्क सपोर्ट की बात करें तो लेनोवो M20 5G आपको 5G इंटरनेट सपोर्ट देता है। लेनोवो का यह कहना है की इसकी स्पीड आपको 16gbps देखने को मिलेगी।

Lenovo M20 5G Battery

लेनोवो M20 5G की ख़ास बात तो यह है की लेनोवो ने अपने टेबलेट की बैटरी में कोई कंजूसी नहीं की। इसमें आपको 7200 mAh की बढ़ी से भी बढ़ी बैटरी मिलती है। जो आराम से आपके 9 से 10 घंटे निकाल देगी। बहुत ही बढ़िया काम किया है लेनोवो ने इतनी बढ़ी बैटरी देकर।

Must Check Out- Moto New Launched Mobile

Conclusion:

तो देखिये दोस्तों यह तो हमने बात की Lenovo M20 5G के Features की लेकिन इस टेबलेट को खरीदने से पहले आपको यह देख लेना चाहिए की यह टेबलेट आपके लिए बना है या नहीं। तो दोस्तों सीधा मुद्दे पर आते हैं। यह टेबलेट ज़्यादा हैवी गेमिंग के लिए बिलकुल भी नहीं है। आप इस टेबलेट को आप अपने ऑफिस उसे के लिए खरीद सकते हैं। और अगर आप यह टेबलेट अपने माता पिता के लिए खरीदेंगे टी भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। तो यह थी हमारी छोटी सलाह जो आपके बहुत काम आएगी।

By Tanish

I am doing my graduation in BBA (Finance) in Guru Nanak Dev University, Amritsar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *