एक बार फिरसे आपका स्वागत है हमारे इस रोमांचक ब्लॉग में। तो सीधा मुद्दे पर आते हैं। हाल ही में Oneplus 12 और Oneplus 12r इंडिया में लांच हुआ था। Oneplus के फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार था इस घड़ी का और वो घड़ी अब आ चुकी है। Oneplus 12 First Sale in India ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 30 January को 12:00 AM को होने जा रही है।
Amazonऔर Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने लांच के अगले दिन ही मोबाइल की प्री बुकिंग की ऑप्शन इनेबल करदी थी और कुछ लोगो ने प्री बुकिंग करवा भी ली थी। Oneplus के फ्लैगशिप मोबाइल्स अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। इसलिए तो लोग इसके मोबाइल्स खरीदने के लिए उतावले रहते है। Oneplus 12 मोबाइल की प्री बुकिंग करवाने के लिए ₹ 1,999 के आस पास की अमाउंट आर्डर कन्फर्म करने के लिए देनी पढ़ती है।
Table of Contents
Oneplus 12 First Sale in India
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे की Oneplus की Offcial वेबसाइट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर Oneplus 12 First Sale in India 30 January को 12:00 AM बजे शरू होने वाली है। आईये इस मोबाइल के Specifications और Price की बात कर लेते हैं।
Oneplus 12 Specifications
बहुत ही कमाल Specifications के साथ आएगा ये मोबाइल
Oneplus 12 Price in India
OnePlus 12 फ्लैगशिप मोबाइल में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है जिसमे की बेस वैरिएंट की कीमत ₹ 64,999 और टॉप वैरिएंट की कीमत ₹ 69,999 है। रेट तो काफी हाई है लेकिन परफॉरमेंस भी इसकी कोई कम नहीं।
Oneplus 12 Battery
OnePlus के इस वाले फ्लैगशिप मोबाइल में आपको 5400 mAh के साथ 100 W Super VOOC और 50 W Air VOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। जो की बहुत ही अच्छी बात है। बहुत लम्बे समय तक आप इस मोबाइल को चला सकते हो। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है। बहुत ही कमाल के फीचर्स हैं इसमें तो।
Oneplus 12 Protection
OnePlus 12 में आपको वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 का सपोर्ट मिल जाता है। जिससे यह बात साफ़ है की पानी में गिरने से भी इस मोबाइल पर कुछ खास असर नहीं होगा। मोबाइल में आपको Gorilla Glass की प्रोटेक्शन देखने को मिल जाती है।
Oneplus 12 Colour Options
OnePlus 12 में आपको दो Colours मिलते है एक Flowy Emerald और दूसरा Silky Black।
Oneplus 12 Display & Brightness
अगर बात करें इस मोबाइल के डिस्प्ले की तो इस मोबाइल में आपको 6.82 (inches) screen size,120 Hz का Refresh Rate, ProXDR Display LTPO, QHD+ (1440×3168 pixels) रेसोलुशन,10-bit Color Depth और 4500 nits peak brightness देखने को मिलती है।
Oneplus 12 Processor
दोस्तों मोबाइल की बेटर परफॉरमेंस में प्रोसेसर का ही Main रोल होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए OnePlus ने अपने इस वाले मोबाइल में Octa-core Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। बहुत ही तगड़ी वाली परफॉरमेंस मिलने वाली इसमें आपको।
Oneplus 12 Memory & Storage
Oneplus 12 की स्टोरेज में आपको दो वैरिएंट मिल जाते हैं। पहला वैरिएंट (12 GB Ram, 256 GB Storage) और दूसरा वैरिएंट (16 GB Ram, 512 GB Storage)। मेमोरी और सस्टोरेज के मामले भी यह बहुत ही कमाल का मोबाइल है।
Must Read It- Lenovo M20 5G
Oneplus 12 Camera
Oneplus के इस मोबाइल में आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता जिसमे की (Wide Angle 50-megapixel (f/1.6) , 64-megapixel (f/2.6) Periscope Telephoto Camera + 48-megapixel (f/2.2) Ultra Wide Camera मिल जाता है। फ्रंट कैमरा की तरफ जाएँ तो इसका फ्रंट कैमरा 32-megapixel (f/2.4) का है।
OnePlus 12 Software
इसमें आपको Android 14 Pre Installed मिलता है OxygenOS 14 के साथ। कंपनी का कहना है की इसमें आपको 4 Years Major Updates और 5 Years Securitty Updates मिलेंगे।
Pre Book Your Oneplus 12 and Get Exclusive Discounts!!
Conclusion:
दोस्तों यह थी छोटी सी Oneplus 12 First Sale in India के बारे में News.