moto g 24

टाइम्स ऑफ़ जागरण में आपका हार्दिक स्वागत है। बिना वक़्त गवाए सीधा टॉपिक की तरफ बढ़ते हैं। तो दोस्तों मोटोरोला ने अपना एक और बजट फ़ोन इंडिया में लांच कर दिया है। हाल ही में मोटोरोला की तरफ से Moto G34 5G इंडिया में लांच किया गया था। और अब Moto G24 5G Launch हो चूका है। इसमें 6,000 mAh की बैटरी है वो भी 30 W के साथ देखने मिलती है। और साथ में मोटोरोला आपको इस फ़ोन में 90 Hz IPS Display भी देता है। इसके साथ कुछ और फीचर्स भी हैं और प्राइस जान कर तो आप हैरान हो जाओगे आईये जानते हैं।

Moto G24 Price in India

आईये सबसे पहले Moto G24 Price in India की ही बात कर लेते हैं। तो दोस्तों मोटो की तरफ से इस मोबाइल के 4/128 GB वैरिएंट का प्राइस Rs. 8,999 बताया जा रहा है और 8/128 वैरिएंट का प्राइस Rs. 9,999 बताया जा रहा है। मोटो की तरफ से बहुत ही कम प्राइस में बहुत ही बढीया फीचर्स दिए जा रहे हैं। सच में कमाल की बात है दोस्तों। इस फ़ोन में आपको दो कलर ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू कलर मिलता है।

Moto G24 Sale in India

सभी ऑनलाइन प्लेटफार्मस जैसे Motorola, Amazon और Flipkart पर Moto G24 Sale in India 7 Feb को फिक्स की गयी है। यानी की मोटोरोला वैलेंटाइन्स वीक में तगड़ा धमाका करने वाले हैं।

Moto G24 Specifications

Moto g24

तो दोस्तों हमने Moto G24 प्राइस और सेल डेट की बात कर ली है। बढ़ते हैं मोटो G24 Specifications की तरफ।

Moto G24 Camera

दोस्तों अगर हम मोटो G24 Camera की बात करें तो इसमें आपको दो कैमरा देखने को मिलते हैं जसमे रियर कैमरा 50 MP f/1.8 अपर्चर के साथ और दूसरा कैमरा 2 MP f/2.4 अपर्चर के साथ मिलता है। साथ में अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो सेल्फी कैमरा 16 MP का है।

Moto G24 Display

मोटो G24 Display में भी बहुत ही बढ़िया काम किया गया है। इसमें आपको (6.56-inch HD+ IPS display with 1612 x 720 pixels resolution, 20:9 aspect ratio, 90Hz refresh rate, and up to 500 nits brightness) देखने को मिलती है। तो डिस्प्ले में भी मोटोरोला ने अच्छा काम किया है।

Moto G24 Battery

इसकी बैटरी आपको लमबे समय तक काम करने में मदद कर सकती है क्यूंकि मोटो G24 Battery 6,000 mAh की है और साथ में आपको 30 W का चार्जर भी मिलता है। बहुत ही दमदार बैटरी डाली गयी है इस फ़ोन में।

Moto G24 Processor

अगर बात करें मोटो G24 Processor की तो इसमें MediaTek Helio G85 12 nm चिपसेट के साथ Up to 1000MHz ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU देखने को मिलता है। प्रोसेसर मे थोड़ा बहुत कोम्प्रोमाईज़ आपको करना पड़ेगा क्यूंकि बाकी सब चीज़ों में इस फ़ोन ने अच्छा परफॉर्म किया है।

Moto G24 Storage

मोटो G24 Storage में 4/8 LPDDR4X Ram और 128 eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है।

Moto G24 Connectivity

मोटो G24 Connectivity की तरफ बढ़ें तो इसमें 4G सपोर्ट देखने को मिलता है।

CategorySpecifications
GeneralLaunch Date: January 30, 2024 (Official)
Operating System: Android v14
PerformanceChipset: MediaTek Helio G85
CPU: Octa-core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.7 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture: 64 bit
Fabrication: 12 nm
Graphics: Mali-G52 MC2
RAM: 4 GB (LPDDR4X)
DisplayDisplay Type: IPS LCD
Screen Size: 6.56 inches (16.66 cm)
Resolution: 720 x 1612 pixels
Aspect Ratio: 20:9
Pixel Density: 269 ppi
Screen to Body Ratio: 85.27%
Bezel-less display: Yes with punch-hole display
Touch Screen: Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness: 500 nits
Refresh Rate: 90 Hz
DesignHeight: 163.49 mm
Width: 74.53 mm
Thickness: 8.99 mm
Weight: 197 grams
Colors: Glacier Blue, Ink Blue
Waterproof: Yes, Splash proof
CameraMain Camera:
Camera Setup: Dual
Resolution: 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera + 2 MP f/2.4, Macro Camera
Autofocus: Yes, Phase Detection autofocus
Flash: Yes, LED Flash
Image Resolution: 8150 x 6150 Pixels
Video Recording: 1920×1080 @ 30 fps
Front Camera:
Camera Setup: Single
Resolution: 16 MP f/2.45, Primary Camera
Video Recording: 1920×1080 @ 30 fps
BatteryCapacity: 6000 mAh
Type: Li-Polymer
Removable: No
Quick Charging: Yes, Turbo Power, 30W
USB Type-C: Yes
StorageInternal Memory: 128 GB
Expandable Memory: Yes, Up to 1 TB
USB OTG: Yes
Storage Type: eMMC 5.1
Network & ConnectivitySIM Slots: Dual SIM, GSM+GSM
SIM Size: Nano, Nano
Network Support: 5G Not Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTE: Yes
Wi-Fi: Yes, Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz
Bluetooth: Yes, v5.0
GPS: Yes with A-GPS, Glonass
NFC: No
USB Connectivity: Mass storage device, USB charging
MultimediaFM Radio: Yes, Recording option
Stereo Speakers: Yes
Loudspeaker: Yes
Audio Jack: 3.5 mm
Audio Features: Dolby Atmos
SensorsFingerprint Sensor: Yes (Side-mounted)
Other Sensors: Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Moto g24 Specifcations Table

Moto Speakers and others

मोटो Speakers में स्टीरियो स्पीकर्स डॉल्बी अट्मॉस के साथ देखने को मिलता है। तो यह थे कुछ Moto G24 Specifications आईये जानते हैं की यह मोबाइल आपके लिए बना भी है या नहीं। अगर आप यह मोबाइल गेमिंग के लिए देख रहे हैं तो इस मोबाइल की तरफ बिलकुल भी न जाएँ। इसमें किसी भी तरीके का भारी काम नहीं हो सकता। अगर आप यह मोबाइल अपने माता पिता के लिए खरीदने वाले हैं तो आप इस मोबाइल को जरूर खरीद सकते हैं। इसमें हल्का फुल्का काम हो सकता है। स्टोरेज और बैटरी की कोई भी कमी नहीं होगी।

By Tanish

I am doing my graduation in BBA (Finance) in Guru Nanak Dev University, Amritsar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *