दोस्तों जब लैपटॉप लेने की बात आती है तो कुछ लोगों के दिमाग में तो सिर्फ एक ही नाम आता है वो है HP HP HP! और कुछ लोग इतने कंफ्यूज रहते है की उन्हें समझ ही नहीं आता की कोनसा लैपटॉप उनके लिए बना है और कोनसा लैपटॉप उनके लिए नहीं बना।
इसी गलती के कारन वो ऐसा लैपटॉप खरीद लाते हैं जो उनके लिए बना ही नहीं है। तो आज हम 5 Best HP Laptops की बात करने वाले हैं। निचे हमने रेट के मुताबिक लैपटॉप की क्लासिकफिकेशन की है जिससे आप अपना एक बजट सेट करके अपने लिए एक अच्छा लैपटॉप ले पायंगे। आईये बात करते हैं सभी लैपटॉप के प्राइस और स्पेस्फिकेशन्स के बारे में।
Table of Contents
5 Best HP Laptops: HP Laptops Under Rs. 30,000
HP 255 G8 Notebook
हमारी 5 Best HP Laptops की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है HP 255 G8 Notebook। अगर आप बिलकुल नार्मल काम करना चाहते है तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहने वाला है। यह लैपटॉप हमको AMD Ryzen 3 3250U 8GB RAM/512GB SSD के साथ मिलता है। और अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें Antiglare HD डिस्प्ले मिलती है। इसमें Window 11 आपको Pre Installed मिलती है। इसका प्राइस सिर्फ और सिर्फ ₹26,990 है। बाकि स्पेसिफिकेशन्स आप निचे देख ही सकते हैं।
HP 255 G8 Notebook Specifications
- Resolution:1366 x 768 Pixels
- Processor Brand: AMD
- Processor Type: Ryzen 3
- Processor Speed: 2.6 GHz
- Processor Count: 2
- Memory Clock Speed: 2400 MHz
- Hard Drive Size: 512 GB
BUY HP 255 G8 NOTEBOOK AND GET ISNTANT DISCOUNTS!
HP Laptops Under Rs. 40,000
HP Smartchoice 14s
दोस्तों दरअसल बात यह है की हमे ₹30,000 के निचे के बजट के अंडर हप के लैपटॉप में ज़्यादा वैरायटी देखने को नहीं मिलती और न ही कोई अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलती है। लेकिन अगर हम थोड़ा उप्पर की रेंज में आ जाते है तो हमे बेटर हप लैपटॉप्स Options मिल जाती हैं। उन्ही Options में से एक Options HP Smartchoice 14s हम आपके सामने लेकर आये हैं।
इस लैपटॉप की ख़ास बात यह है की इसमें Intel Core i3 11th Gen 1125G4 dy2507TU प्रोसेसर 8GB RAM/256GB SSD, Anti-Glare FHD 14″ (inches ) डिस्प्ले, Window 11, Dual Speakers और MS ऑफिस 2021 के साथ मिलता है। यह लैपटॉप आपकी बेसिक कोडिंग करके दे सक्ता है अगर वीडियो एडिटिंग भी करना चाहते है तो आप इसमें बिलकुल बेसिक एडिटिंग कर सकते हैं। और हाँ !इसकी बिल्ड क्वालिटी भी ठीक है। इसका प्राइस सिर्फ ₹36,990 है।
HP Smartchoice 14s Specfications
- Screen Resolution: 1920 x 1080 pixels
- Processor Brand: Intel
- Processor Type: Core i3
- Processor Speed: 4.1 GHz
- Processor Count: 1
- Graphics Chipset Brand: Intel
- Graphics Card Description: Integrated
BUY HP 14S AND GET INSTANT DISCOUNTS!
HP Laptop 15s 11th Gen
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की ₹40,000 के अंडर के बजट में आपको बहूत सी Options देखने को मिल जाती हैं। तो हम 5 Best HP Laptops की लिस्ट के अंडर लैपटॉप्स अंडर ₹40,000 की केटेगरी में एक और लैपटॉप लेकर आए हैं। HP Laptop 14s में जहा आपको 14” (inches) की डिस्प्ले मिलती है वही आपको इस लैपटॉप में हमको 15.6-inch की डिस्प्ले 15.6-inch Intel Core i311th Gen 1125G4 fq2673TU प्रोसेसर के साथ मिलती है।
बाकी स्टोरेज, स्पीकर्स वगेरा सब Same ही हैं। इसमें आपकी मल्टीटास्किंग और कोडन बहुत ही आराम से हो जाएगी वीडियो एडिटिंग की बेसिक हो जाएगी सिर्फ कलर ग्रेडिंग में थोड़ा फर्क आ सकता है। Brand का कहना है की इसकी बैटरी 10 Hours तक चल सकती है लेकिन यह गलत है इसकी बैटरी 4-5 Hours चल सकती है। इसमें आपको i3 12th Gen वरिएंट भी मिल जाता है। इसका प्राइस ₹36,942 है। आपको 15s ही कंसीडर करना चाहिए क्यूंकि 14s अब पुराना हो चूका है।
HP Laptop 15s 11th Gen Specifications
- Screen Resolution: 1920 x 1080 pixels
- Operating System: Windows 11 Home
- Processor Brand: Intel
- Processor Speed: 4.1 GHz
- Processor Type: Core i3
- Processor Count: 1
- Graphics Card Interface: Integrated
BUY HP Laptop 15s 11th Gen AND GET ISNTANT DISCOUNTS!
HP Laptops Under Rs. 50,000
HP 15s i5 12th Gen
Must Read This- Lenovo New Launched Tablet
तो अब बात आ चुकी है HP Laptops Under Rs. 50,000 की। हमारी 5 Best HP Laptops की लिस्ट में चौथे नंबर पर जो लैपटॉप आता है वो है HP 15s i5 12th Gen इसमें आपको इंटेल i5 12th Gen fq5111TU प्रोसेसर मिलता है। साथ ही में इसमें आपको 250 निट्स की FHD Antiglare डिस्प्ले 8GB DDR4, 512GB SSD, Intel Iris Xe Graphics, Backlit कीबोर्ड के साथ मिलती है। इसमें आपको MS Office 2021 Pre Installed मिलता है। और यह बहुत ही थिन और लाइट है। इसमें आपको AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर भी मिलता है उसका प्राइस थोड़ा काम है लेकिन परफॉरमेंस में भी आपको गैप देखने को मिलेगा। इंटेल प्रोसेसर वाले लैपटॉप का प्राइस ₹49,999 है।
HP 15s i5 12th Gen Specifications
- Screen Resolution: 1920 x 1080 pixel
- Operating System: Windows 11 Home
- Processor Brand: Intel
- Processor Speed: 4.4 GHz
- Processor Type: Core i5
- Graphics RAM Type: DDR4 SDRAM
- Graphics Card Interface: Integrated
BUY HP 15S AND GET INSTANT DISCOUNTS!
HP Laptops Under Rs. 60,000
HP Victus Gaming Laptop
तो अब हम बढ़ चुके हैं HP Laptops Under Rs. 60,000 की तरफ। इस प्राइस रेंज में आपको बहुत हो बढ़िया लैपटॉप्स मिल जाते हैं। बहुत ही धाकड़ परफॉरमेंस मिलती है इसमें। जी हाँ ! हम बात कर रहे है हप विक्टुस लैपटॉप। इस लैपटॉप की बहतु ही चर्चा की जाती है। इस लैपटॉप में आपको गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत ही बढ़िया देखने को मिलता है।
क्यूंकि यह लैपटॉप स्पेशल गेमिंग के लिए ही बिल्ड किया गया है। इस लैपटॉप में मल्टीटास्किंग, हाई गेमिंग ,हाई लेवल कोडिंग, वीडियो एडिटिंग और फोटो एडिटिंग बहुत ही आराम से हो सकती है। बीएस इसमें आपको थोड़ा बत्त्तेरी का इशू आ सकता है क्यूंकि इसमें H सीरीज का प्रोसेसर है। 144 Hz Refresh Rate के साथ बहुत ही तगड़ा एक्सपीरियंस मिलता है इसमें आपको। इसमें 16GB DDR5, 512GB SSD स्टोरेज वाले वैरिएंट का प्राइस ₹56,490 है।
HP Victus Gaming Laptop Specifications
- Screen Resolution: 1920 x 1080 pixels
- Processor Brand: AMD
- Processor Type:Ryzen 7
- Processor Speed: 5.1 GHz
- Processor Count: 4
- Graphics Chipset Brand: NVIDIA
- Graphics Card Description: Integrated