Tata motors Electric vehiclesTata Motors ने मारी ऊंची छलांग सबसे ज्यादा बिकने वाली EV कार

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि देश भर में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसका अंदाज़ा हम पिछले साल में हुई बिकरी से लगा सकते हैं। इस मामले में Tata Motors को सबसे आगे बताया जा रहा है। आइये जानते हैं कि electric vehicle की बिक्री में देश भर में से कौन सी कंपनी आगे है।

Tata motors

कितनी इलेक्ट्रिक कारें बिकी पिछले साल

अगर देखा जाए तो पिछले साल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का आंकड़ा कुल 81,870 था। ये आंकड़ा 2022 में हुई electric vehicle की बिक्री के मामले में बहुत ज्यादा है। 2022 में जहां ये अंकड़ा 38,000 कारों के आस-पास था वही ये आंकड़ा 2023 में बदल कर 81,870 के आस-पास हो गया है। electric vehicle की बढ़ती हुई बिक्री से पता चलता है कि लोगो में पर्यावरण के प्रति जागृति पैदा हुई है। अब देखते है कोन सी कंपनी बिकरी के आंकड़ों में सबसे आगे है।

Tata Motors इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में है सबसे आगे

जैसा कि हमने आपको पिछले पैराग्राफ में बताया कि 2023 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की संख्या 80,000 के आसपास की रही है। अगर देखा जाए तो उनमे से टाटा मोटर्स ने बहुत ही ऊंची छलांग लगाकर बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल कुल 59,580 कारों की बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक कार के बाजार में 77% हिस्सेदारी पर कब्ज़ा कर लिया है। अब हम जानते हैं कि बाकी कंपनियों ने इस बाजी में किस तरह से धूम मचाई।

MG Motors रही दूसरे स्थान पर और महिंद्रा?

MG Motors ने भी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बहुत ही बदलाव किया है।इसलिये इसको दूसरा स्थान दिया गया है। MG Motors ने पिछले साल 175% की वृद्धि के साथ कुल 9,430 की बढ़ोतरी की और 11% की हिस्सेदारी को अपने हाथ में ले लिया। mahindra ans mahindra 5.13 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही है, जिसने 4,201 कारों की बिक्री की है। इसी के साथ BYD ने 1,997 इलेक्ट्रिक कार बेचकर 2.43 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ चौथे पायदान पर कब्जा जमाया है, जबकि ctron 1,938 की बिक्री के साथ पांचवें नंबर पर रही।

Tata Motors की कौन सी कार ज्यादा बिकी

निचे दीए गए चार्ट में आप देख सकते हैं कि टाटा मोटर्स की कार ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया

times of jagran

Tata Motors – video

tata motors electric vehicle december repoert 2024

By Tanish

I am doing my graduation in BBA (Finance) in Guru Nanak Dev University, Amritsar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *