Honor x9b Launched in India

Honor समय के साथ मार्किट में अपनी वैल्यू बनयाई जा रही है। धीरे धीरे यह कंपनी अपने मोबाइल आम से ख़ास बनाये जा रही है। तो दोस्तों आज हम आपको एक धमाकेदार फ़ोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हाँ ! दोस्तों हम बात करने जा रहे हैं Honor x9b की जो इस साल का Build Quality के मामले में सबसे धमाकेदार होने वाला है। Honor x9b Launched in India की खबर आ चुकी है।

यह मोबाइल (1.5k Curved AMOLED 120 Hz Refresh Rate) के साथ लांच हुआ है। इसमें आपको 108 MP का कैमरा मिलेगा और 5800 mAh की बैटरी भी इसमें दी गयी है। सबसे ज़्यादा हिला देने वाली बात तो यह है की इस मोबाइल को SGS सर्टिफिकेशन मिला है जिसका मतलब है की इस मोबाइल को जितनी बार निचे फेंको इसे कुछ नहीं होगा। और यह इस मोबाइल की सबसे बढ़ी खासियत है। आईये इस मोबाइल की बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जान लेते हैं।

Honor x9b Launched in India: कब होगी पहली सेल शुरू

तो दोस्तों जैसा की आपको Honor x9b Launched in India के बारे में पता चल ही चूका है की यह मोबाइल Amazon के साथ साथ बाज़ारों में भी 16 February को ही बिकने जा रहा है।

Honor x9b Price in India

Honor x9b Launched in India

दोस्तों, इस धमाकेदार मोबाइल का प्राइस जानने के लिए तो आप भी उत्तावले हो रहे होंगे। तो दोस्तों इसमें आपको 8 RAM 256 ROM वाला वैरिएंट Rs. 25,000 का मिलने वाला है। अगर बात करें डिस्काउंट की तो ICICI Bank की तरफ से आपको हर कार्ड पर Rs. 3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है यानी की अगर आप ICICI बैंक का ऑफर अप्लाई करते हो तो आपको यह मोबाइल सिर्फ Rs. 22,000 का पड़ने वाला है।

इसी के साथ Rs. 5,000 का एक्सचेंज ऑफर भी है इस मोबाइल के साथ लेकिन एक्सचेंज ऑफर सिर्फ सेल के पहले दिन ही रहने वाला है।और हाँ, दोस्तों इस मोबाइल में आपको दो कलर मिलेंगे एक मिडनाइट ब्लैक और एक सनराइज ऑरेंज। जो सनराइज ऑरेंज है वो वेगन लेदर में मिलने वाला है।

Xiaomi 14 Ultra Launched in India

Honor x9b Specifications

Display:

Honor x9b Launched in India

दोस्तों जब बात आती है मूवी देखने की तो हर किसी के दिमाग में डिस्प्ले सबसे पहले आती है और इसी को देखते हुए Honor ने अपने इस मोबाइल में 6.7 (Inches) के साथ 360 Degree की Anti Drop 1.5k Curved AMOLED Display 120 Hz Refresh Rate के साथ लगाई है।

और जो ख़ास बात है इस मोबाइल की वो है की इस मोबाइल को SGS सर्टिफिकेट मिला हुआ है जिसका मतलब की यह बहुत ही मजबूत है। जितनी बार आप इस मोबाइल को निचे फेंको कुछ नहीं होगा। यह Honor की तरफ से प्रॉमिस है। इस मोबाइल का वज़न सिर्फ 187 ग्राम है। जो की बहुत ही हल्का है।

Camera:

Honor x9b Launched in India

Honor ने अपने Honor x9b मोबाइल के कैमरा में बहुत ही अजीब काम किया है। इस मोबाइल में आपको 108 MP रेयर कैमरा मिलता है यह बात तो ठीक है लेकिन Honor ने अल्ट्रा वाइड कैमरा 5 MP का दिया है जो की एक अजीब बात है चलो छोड़ो इसे। और इसमें आपको तीसरा कैमरा 2 MP का मिलता है। इस मोबाइल में आप 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हो। इस मोबाइल में आपको कैमरा के अंदर AI Vlog Making का फीचर भी मिलता है।

Battery:

Honor x9b Launched in India

इसी के साथ एक और चौंका देने वाली बात तो यह है की इस मोबाइल में 5800 mAh की बैटरी है और दूसरी तरफ यह 187 Gram का है। मतलब इतनी बढ़ी बैटरी के साथ इतना कम वज़न अरे बाप रे ! और इसी के साथ आपको 35 W का चार्जर भी मिल रहा है। आईये इस मोबाइल के प्रोसेसर की तरफ भी नज़र डालते हैं।

Processor:

Honor x9b Launched in India

हां जी ! दोस्तों अगर हम इस मोबाइल के प्रोसेसर की बात करें तो यह मोबाइल साल का सबसे पहला फ़ोन है जो 4 nm चिपसेट और Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 के साथ आया है। इस साल तो Honor सबसे आगे है। परफॉरमेंस के मामले में भी बहुत ही कमाल का है यह मोबाइल।
अगर आप मोबाइल के बारे में और ज़्यादा जानना चाहते है तो आप 91 Mobiles की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

By Tanish

I am doing my graduation in BBA (Finance) in Guru Nanak Dev University, Amritsar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *