Vivo Y100t Announced in China

तो दोस्तों एक खबर हम आपके सामने लेकर आये हैं। आज हम Vivo Y100t Announced in China की डिटेल्स आपके सामने पेश करने वाले हैं। Vivo की तरफ से Vivo Y100t सीरीज का तीसरा मोबाइल है। इससे पहले Y100 और Y100i मोबाइल लांच किये गए है। और अब Vivo की तरफ से Vivo Y100t सीरीज चीन में लांच होने की अनाउंसमेंट कर दी गई है। Vivo के इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।

अगर डिस्प्ले की बात कर तो इसमें 6.64 Inches FHD+ डिस्पले आने वाली है और इसी के साथ इसमें 5000 mAh की बैटरी के साथ 120 W का फास्ट चार्जर एडेप्टर भी देखने को मिलने वाला है। हालांकि अभी Vivo की तरफ से इस मोबाइल की प्राइस की कोई भी इनफॉरमेशन नहीं दी गई है और दोस्तों एक और बात आपको बता दे कि Vivo Y100t मोबाइल चीन में ही लांच होने वाला है। Vivo ने अभी बाकी कंट्रीज की कुछ खास जानकारी नहीं दी है। लेकिन आपको जल्दी ही यह मोबाइल बाकी कंट्रीज में जैसे इंडिया में भी देखने को मिलेगा।  

Vivo Y100t Price

तो दोस्तों अगर हम Vivo Y100t के प्राइस की बात करें तो इससे संबंधित वो की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह सुनने में आ रहा है कि Vivo Y100t की प्राइस की अनाउंसमेंट 23 फरवरी को होने वाली है और इसी के दौरान Vivo Y100t की Pre Sale भी Vivo की ऑफिशल वेबसाइटऔर Tmall जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होने वाली है। आईये अब Vivo Y100t स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जान लेते हैं।

Vivo Y100t Specifications

Display

चलिए दोस्तों पहले हम Vivo Y100t की डिस्प्ले की ही बात कर लेते हैं। Vivo Y100t मोबाइल FHD+ IPS LCD डिस्प्ले 120 Hz Refresh Rate के साथ आने वाला है। डिस्प्ले तो इसमें बढ़िया दी गई है।अगर AMOLED डिस्पले होती तो डिस्प्ले की क्वालिटी झकास होने वाली थी। आईये आगे बढ़ते हैं।

Camera

तो दोस्तों Vivo Y100t में दो कैमरा सेटअप दिए गए हैं। जिसमे की पहले कैमरा 64 MP का OIS कैमरा होने वाला है और 2 MP Depth शॉट के लिए होने वाला है साथ ही में एलईडी फ्लैश सेटअप भी दिया गया है। OIS कैमरा देकर Vivo ने बिंदास काम किया है। 

Processor

हर मोबाइल की परफॉर्मेंस को सबसे पहले देखा जाता है और इसी को देखते हुए Vivo ने Vivo Y100t में Mediatek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर दिया है। परफॉर्मेंस भी इसमें आपको बिंदास देखने को मिलने वाली है। और दोस्तों आपको एक और बात बता दे कि यह प्रोसेसर  ARM Mali-G610 graphics के साथ आने वाला है। 

Storage

Vivo ने जैसा अच्छा काम कैमरा और प्रोसेसर में किया है। उतना ही बढ़िया काम Vivo ने Vivo Y100t मोबाइल के स्टोरेज में भी किया है Vivo Y100t के मोबाइल में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं। पहले वेरिएंट 8 RAM/ 128 GB ROM और दूसरा वेरिएंट 12 GB RAM/ 256 GB ROM.

Android

अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तोयह जानकारी मिली है कि इस मोबाइल में एंड्रॉयड 13 फन टच आस बेस्ड आपको आउट ऑफ़ द बॉक्स देखने को मिलेगा।

Battery

आखिर में दोस्तों बात आती है Vivo Y100t के बैटरी की तो दोस्तों इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 120 W का फास्ट चार्जिंग एडेप्टर भी मिलने वाला है।

Conclusion

तो दोस्तों यह थी कुछ Vivo Y100t Announced in China की जानकारी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस ब्लॉग पर कमेंट करके फीडबैक जरूर देना। तब तक के लिए धन्यवाद!

यह भी पढ़े

Nothing Phone 2 (a) Launch

Honor x9b Launched in India

Vivo Y100t Launch Date in India

Vivo ने अभी बाकी कंट्रीज की कुछ खास जानकारी नहीं दी है। लेकिन आपको जल्दी ही यह मोबाइल बाकी कंट्रीज में जैसे इंडिया में भी देखने को मिलेगा।

Vivo Y100t Price

यह सुनने में आ रहा है कि Vivo Y100t की प्राइस की अनाउंसमेंट 23 फरवरी को होने वाली है और इसी के दौरान Vivo Y100t की Pre Sale भी Vivo की ऑफिशल वेबसाइटऔर Tmall जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होने वाली है।

By Tanish

I am doing my graduation in BBA (Finance) in Guru Nanak Dev University, Amritsar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *