Hyundai i20 sportz (o) launched in india

तो दोस्तों Hyundai की तरफ से Hyundai i20 Sportz (O) इंडिया में लॉन्च हो चुकी है। बताया जा रहा है कि Hyundai i20 Sportz (O) दो कारों को टक्कर देने जा रही है आईए जानते हैं Hyundai i20 Sportz (O) Launched in India के प्राइस और इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में। अगर हम इस कर के प्राइस को इसके पहले वाले मॉडल Hyundai i20 Sportz Trim के साथ कंपेयर करें तो इसका प्राइस Rs. 35000 महंगा हो चुका है लेकिन इसके साथ Hyundai वालों ने इसमें कुछ एडीशनल फीचर्स भी डाले हैं जैसे की सिंगल पेन सनरूफ और एयर बैग जैसे कुछ कमाल के फीचर्स।

Hyundai i20 Sportz Features: Hyundai i20 Sportz (O) Launched in India

Hyundai i20 sportz launched in india

Hyundai i20 Sportz (O) में आपको इतनी ज्यादा फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन फिर भी अगर हम बात करें Hyundai i20 Sportz (O) Launched in India फीचर्स की तो इसमें पहले फीचर्स आता है सिंगल पेन सनरूफ जो कि हमें Hyundai Asta और Asta (O) में भी देखने को मिलता है। Hyundai i20 Sportz (O) Launched in India में दिया गया सिंगल पेन सनरूफ फीचर हमें एक लग्जरी कार की फील दिलाता है जो कि हमें मिड रेंज वेरिएंट में देखने को मिलती है।

अब इस गाड़ी में आपको वायरलेस चार्जर का सपोर्ट भी मिलता है और साथ ही साथ Armrests पर Leather फिनिश देखने को मिलती है जो कि हमें कार के इंटीरियर को पूरी एस्थेटिक्स तरीके से अनुभव करवाती है। इस कर का इंटीरियर तो बहुत ही कमाल का बनाया गया है। अगर हम पहले वाले कार के हिसाब से देखे तो इस वाली कर में बहुत ही इंप्रूवमेंट हुई है। 

Hyundai i20 Sportz (O) Engine Features

Hyundai i20 sportz launched in india

तो दोस्तों हमने पहले बात की थी Hyundai i20 Sportz (O) इंटीरियर फीचर्स के बारे में। अब हम बात करते हैं Hyundai i20 Sportz (O) Engine Features के रिलेटेड। इस कर में आपको 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है यह फीचर आपको 5 की स्पीड के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलता है जो की 83hp पर बहुत ही स्मूथ और एफिशिएंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस ड्राइवर को देता है। सच में ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बहुत ही कमल का रहने वाला है। इस वाली कार के अंदर यही एक कारण है जो कि इस कार को बाकी दो कारों से निकाल रहा है।

Hyundai i20 Sportz (O) Safety Features

तो आईये अब हम Hyundai i20 Sportz (O) सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं। हुंडई की तरफ से सेफ्टी टॉप प्रायरिटी रखी गई है जो की रखी भी जानी चाहिए और इसी को देखते हुए Hyundai i20 Sportz (O) Launched in India में 6 एयरबैग लगाए गए हैं जो कि कुछ ऐसे है ABS, EBD, Hill Start Assist, ESC and Vehicle Stability Management Control। इसमें आपको 16 इंच के Steel Wheels देखने को मिलते हैं। इस कार के अंदर आपको फ्रंट और रियर स्पीकर फ्रंट ट्वीटर्स के साथ देखने को मिल जाते हैं। जिससे कि साउंड क्वालिटी बहुत ही बढ़िया रहने वाली है। 

Hyundai i20 Sportz (O) Price in India

अगर हम Hyundai i20 Sportz (O) Price in India की बात करें तो इसमें दो वेरिएंट आते हैं अगर पहले वेरिएंट की बात करें तो मोनोटोन वेरिएंट आता है जिसका प्राइस 8.73 लाख रुपए है और दूसरे वेरिएंट डुएल टोन का प्राइस 8.88 लाख रुपए है। मिड रेंज प्राइस रखकर Hyundai वालों ने बहुत ही अच्छा काम किया है और फीचर्स भी ठीक-ठाक दिए गए हैं। बाकी इस कर की आउटलुक तो पहले जैसी ही है। 

Read More

कौन सी कारों को पीछे छोड़ रही है Hyundai i20 Sportz (O)

तो आईए जानते हैं कि कौन सी दो कारों को पीछे छोड़ रही है Hyundai i20 Sportz (O)। पहली कार की बात करें तो यह मारुति की तरफ से आने वाली Maruti Baleno कार है जिसको Hyundai i20 Sportz (O) पीछे छोड़ने वाली है। दूसरी कार की बात करें तो दूसरी कार टाटा की तरफ से आने वाली Tata Altroz है। यही दो कारें है जो इस प्राइस रेंज के आसपास आती है। और इन्ही दो कारों को Hyundai i20 Sportz (O) पीछे छोड़ने वाली है।

By Tanish

I am doing my graduation in BBA (Finance) in Guru Nanak Dev University, Amritsar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *