दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की Nothing के पहले मोबाइल्स Nothing Phone 1 और 2 बहुत ही सक्सेसफुल रहे हैं। Nothing के मोबाइल्स ने अपने ग्राहकों का दिल जीत लिया है। Nothing के मोबाइल्स अपने बेहतरीन बॉडी और ज़बरदस्त कैमरा की वजह से चर्चा में आने लगा है। Nothing मोबाइल Oneplus के ही Co- Founder की कंपनी है। तो दोस्तों अगर हम बात करें Nothing Phone 2 (a) Price Leak की तो इसका प्राइस Rs. 30,000 के आस पास बताया जा रहा है।
हालाँकि यह प्राइस पुरे तरीके से कन्फर्म नहीं है और अगर Nothing Phone 2 (a) Launch Date की बात करें तो यह मोबाइल 5 मार्च को पक्का लांच होने वाला है। इस फ़ोन में Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर होने वाला है।
Table of Contents
Nothing Phone 2 (a) Price Leak
Nothing Phone 2 (a) Price Leak को लेकर बहुत खबर फ़ैल रही है। कुछ लोग इसका प्राइस बहुत ज़्यादा बता रहे हैं और कुछ लोग इसका प्राइस बहुत ही कम बता रहे हैं। तो दोस्तों हम इस मोबाइल के प्राइस की बात करें तो Nothing Phone 2 (a) का प्राइस अभी पूरी तरह कन्फर्म नहीं हुआ है।
लेकिन यह अनुमान लगाया जा रह है की Nothing Phone 2 (a) Price Rs. 25,000 से लेकर Rs. 30,000 के बीच का होने वाला है। वैसे आपको बता दें की इस मोबाइल में 2 वैरिएंट होने वाले हैं पहला वैरिएंट 8 GB RAM और 128 GB ROM के साथ आने वाला है और दूसरा वैरिएंट 12 GB RAM और 256 GB ROM के साथ लांच होने वाला है। अब यह तो लॉन्च के दौरान ही पता चलेगा की इसका प्राइस कितना होने वाला है।
Nothing Phone 2 (a) Launch Date
Nothing के फाउंडर का कहना है की हमारा आने वाला Nothing Phone 2 (a) पहले लांच हुए Nothing Phone 1 और 2 का एक विकसित रूप होने वाला है। जिसमे आपको बहुत ही बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी। Nothing Phone 2 (a) Launch Date 5 मार्च रखी गयी है। अगर आप भी इस मोबाइल को ख़रीदने के लिए उत्तावले हैं तो अभी से अपना बजट तैयार कर लीजिये। आईये इस फ़ोन की कुछ खासियत जान लेते है की इस मोबाइल में कोनसे फीचर्स का अनुमान लगाया गया है।
Nothing Phone 2 (a) Specifications
Check Out- Honor x9b Launched in India
Display
हर फ़ोन में दोस्तों डिस्प्ले का एक अहम् कर्तव्य होता है। इसी को देखते Nothing Phone 2 (a) में 6.7 inches की AMOLED डिस्प्ले होने वाली है। लेकिन एक बात गौर करने वाली है की Nothing ने अपने पहले वाले मोबाइल्स में OLED डिस्प्ले ज़्यादातर दी है। जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की यह बात पुरे तरीके से कन्फर्म नहीं है। फिर भी उम्मीद है की इस फ़ोन में डिस्प्ले बढ़िया क्वालिटी की होने वाली है।
Camera
अगर कैमरा की बात करें तो इसमे पीछे की तरफ दो कैमरा और एक फ्लैशलाइट होने वाली है और आपको ट्रांसप्रेंट बैक LED के साथ देखने को मिलने वाला है। इस मोबाइल में Main Camera 50-megapixel Samsung GN9 sensor के साथ देखने को मिलने वाला है और दूसरा कैमरा भी 50 MP का है लेकिन यह JN1 कैमरा होने वाला है और सेल्फी कैमरा 32-megapixel का Sony IMX615 कैमरा होने वाला है।
Processor
अगर इस मोबाइल के प्रोसेसर की तरफ ध्यान दें तो इसमें Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर होने वाला है। ऐसा बताया जा रहा है अगर यह मोबाइल इस प्रोसेसर के साथ आता है तो परफॉरमेंस बहुत ही बढ़िया मिलने वाली है। बाकी देखते है की किस प्रोसेसर के साथ यह मोबाइल आने वाला है।
Battery
खबर के दौरान हमे यह इनफार्मेशन मिली है की इस मोबाइल में 4800 mAh की बैटरी होने वाली है।
Conclusion
तो दोस्तों यह थी Nothing Phone 2 (a) Price Leak और Launch Date की कुछ खबर जो हमने आपके साथ सांझी की है। लेकिन एक बार फिरसे हम आपको बता रहें है की इसमें कुछ बातें कन्फर्म नहीं है। हमे उम्मीद है की आपको यह खबर अछि लगी होगी।अगर आपको यह खबर अछि लगी है तो इस आर्टिकल पर एक प्यारा कमेंट कर दें। जिससे की हमे यह मालूम हो जाएगा की हमारा ब्लॉग रोबोट के पास नहीं बल्कि असली जनता के पास जा रहा है।