एक बार फिर से आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। आज की खबर बहुत ही शानदार होने वाली है क्यूंकि आज हम Samsung A55 Launch की लीक हुई खबर की बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तों, कुछ सर्टीफिकेशन्स की तरफ से दावा किया गया है की Samsung A55 की डिज़ाइन और लुक कुछ ऐसी होने वाली है।
हालांकि यह खबर सैमसंग की तरफ से Officially अन्नोउंस नहीं की गयी है। लेकिन TENAA Certifications पर Samsung A55 Launch की लुक्स और डिज़ाइन लीक हुई हैं। Samsung A55 का Leaked मॉडल नंबर SM-A5560 है। ऊपर दी गयी तस्वीरें Samsung A55 की TENAA Leaked तस्वीरें हैं। लेकिन हम आपको फिरसे बता रहे है की यह खबर सैमसंग की तरफ से Officially अन्नोउंस नहीं की गयी है।
Table of Contents
Samsung A55 Full Specification (Expected)
Here is the table of features of the Samsung A55 Specifications:
Feature | Description |
---|---|
Display | 6.5-inch FHD+ Super AMOLED display with a 120Hz refresh rate and Gorilla Glass 5 protection |
Chipset | Exynos 1480 SoC with an AMD GPU for enhanced graphics performance |
RAM/Storage | 8GB RAM and options for 128GB/256GB storage |
OS | Android 14-based One UI custom skin out of the box |
Rear Cameras | 50MP primary camera, 12MP ultra-wide-angle lens, and 5MP macro camera |
Selfie Camera | Possible 32MP front camera for selfies and video chats |
Battery | 5,000mAh battery with 25W fast charging technology |
Samsung A55 Design and Look
TENAA की तरफ से Samsung A55 में कुछ नोटिस किये डिज़ाइन है जो की कुछ ऐसे हैं। अगर हम बात करें Samsung A55 Leaked डिज़ाइन और लुक्स की तो इस मोबाइल का डिज़ाइन डब्बे के आकार का होने वाला है जिसमे की इसके Edges राउंड होने वाले हैं। जोकि आज कल हर मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल में दे रही है।
अगर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन की बात करें तो यह दोनों दाएं हाथ की तरफ होने वाले हैं। मोबाइल की फ्रंट स्क्रीन भी लीक हुई है लेकिन यह स्क्रीन काली दर्शायी गयी है। जिसके कारण Samsung A55 के सेल्फी कैमरा की कोई भी जानकारी हमे हासिल नहीं हुई।अगर फ़ोन के पीछे की बात करें तो हर बार की तरह इसमें आपको तीन कैमरा देखने को मिलेंगे वो भी LED फ़्लैश के साथ। TENAA की तरफ से कुछ ख़ास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हमे नहीं मिल पायी है।
Samsung A55 Battery
लेकिन कुछ Organisatiins जैसे FCC, 3C, TUV की तरफ से यह अनुमान लगाया जा रहा है की Samsung A55 Battery आपको 5000 mAh की बैटरी के साथ 25 W की फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलने वाली है।
Samsung A55 Processor
आईये बात करते हैं इसके लीक हुए प्रोसेसर की। तो दोस्तों Samsung A55 Launch Leaked इनफार्मेशन के दौरान इस मोबाइल में Exynos 1480 octa-core SoC प्रोसेसर 2.75GHz peak clock speed और RDNA2-based Xclipse 530 GPU के साथ देखन को मिलने वाला है।
Samsung A55 Display
इसी के साथ अगर हम Samsung A55 Display की तरफ बढ़ते है तो हमे Samsung A55 Launch के दौरान इस मोबाइल में120 Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.5-inch की FHD+ Super AMOLED आने वाली है। ज़बरदस्त डिस्प्ले का अनुमान लगाया जा रहा है।
Samsung A55 Storage
Samsung A55 में 8GB RAM and 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ शायद देखने को वाला है।
Samsung A55 Camera
इस मोबाइल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 MP मैक्रो कैमरा होने वाला है। और अगर सेल्फी कैमरा की तरफ बढ़ें तो इसमें 32 MP का सेल्फी कैमरा होने वाला है।
Samsung A55 OS
इस मोबाइल में आपको एंड्राइड 14 आउट ऑफ़ बॉक्स देखने को मिलने वाला है।
Conclusion
दोस्तों यह Samsung A55 Launch की Leaked इनफार्मेशन थी। जो हमने आपको बताई लेकिन हम आपको एक बार और बता रहे हैं की यह इनफार्मेशन सैमसंग की तरफ से ऑफिशियली अन्नोउंस नहीं की गयी है। हमे उम्मीद है की आपको हमारा आज का ब्लॉग पसंद आया होगा। हम आशा करते हैं की आपका दिन अच्छा होगा। धन्यवाद